Block Deal: मंगलवार को इस स्टॉक में होगी बड़ी डील. बिकेंगे ₹1600 करोड़ के शेयर .
Aditya Birla Capital Block Deal: आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयरों में कल 28 अक्टूबर को कारोबार शुरू होते ही एक बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। खबर है कि कंपनी के निवेशकों में से एक, जोमेई इनवेस्टमेंट्स एर ब्लॉक जील के जरिए कंपनी में अपनी गभग 2% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक, इस ब्लॉक डील में कंपनी करीब 5.32 करोड़ शेयर बेच सकती है।
ब्लॉक डील के लिए शेयरों का न्यूनतम भाव 304.55 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से 0 से 2% की छूट पर है। इस सौदे से जोमेई इनवेस्टमेंट्स को करीब 1,600 करोड़ रुपये की राशि मिलने की उम्मीद है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें